fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

पंचायत चुनाव में मतदाता बनने का एक और मौका, जानिए कब से खुल रहा निर्वाचन आयोग का पोर्टल

 

चंदौली। गंवई राजनीति या अन्य किसी वजह से पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं हो पाया है तो खबर आप के लिए है। राज्य निर्वाचन आयोग ने वंचित लोगों को एक और मौका देने का निर्णय लेते हुए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस बाबत गाइड लाइन जारी कर दी है। चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने तक कोई भी पात्र व्यक्ति सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकता है। निर्वाचन आयोग का पोर्टल गुरुवार से चालू हो जाएगा, जो 22 जनवरी के बाद से बंद चल रहा था। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने सभी उपजिलाधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है।
चंदौली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 23 जनवरी को हो चुका है। नौ ब्लाकों में 1.66 लाख नए मतदाता बढ़े और सूची में 14.42 लाख मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं। बावजूद इसके बड़ी संख्या में पात्र लोग मतदाता बनने से वंचित रह गए। इसको लेकर दावा और आपत्ति भी दाखिल की थी। लेकिन बीएलओ स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। आयोग ने ऐसे लोगों को पूरक सूची में नाम शामिल कराने का मौका दिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजकर छूटे हुए लोगों का नाम सूची में शामिल कराने का आदेश दिया है। ऐसे में पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि तक लोग सूची में अपना नाम बढ़ाने, मृतकों-शिफ्टेड का नाम काटने और त्रुटियों में सुधार के लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर सकते हैं। उन्हें प्रारूप छह, सात और आठ तहसील मुख्यालयों में जमा कराना होगा। वहीं बीएलओ को भी उपलब्ध करा सकते हैं।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!