fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना, जलाई पीएम की तस्वीर, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

चंदौली। जिले के मनराजपुर और ललितपुर में बेटियों के साथ हुई घटनाओं के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। पीएम की तस्वीर जलाई और सरकार की नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। पत्रक सौंपकर घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की। चेताया कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए विवश होगा।

उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। योगी सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। बेटियों को किससे बचाए, पुलिस से अथवा माफियाओं व गुंडों से। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। थाने में थानेदार नहीं मिलता। पुलिस रक्षक की बजाए भक्षक बन गई है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि हत्यारे पुलिसवालों के घर पर आखिर कब बुल्डोजर चलेगा। कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे। तहसीलदार सदर को पत्रक सौंपकर मांगों से अवगत कराया। चेताया कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो संगठन उग्र आंदोलन शुरू करने के लिए विवश होगा। अभिनव राय, पंकज सिंह, कला प्रसाद सोनकर, रवि वर्मा, प्रवीण चौबे, वीरेंद्र यादव, साजिद अंसारी, पवन, युधिष्ठिर पांडेय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!