fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली में पीईटी परीक्षा के लिए 21120 अभ्यर्थी पंजीकृत, डीएम ने परखी तैयारी, जानिए क्या रहेगी पाबंदी

चंदौली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से 15 व 16 अक्टूबर को पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) का आयोजन किया जाएगा। जिले में इसके लिए 21120 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग मीटिंग कर परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों को गाइडलाइन के अनुसार समस्त तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

 

उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी पहले ही पूर्ण कर ली जाएं। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा को शांतिपूर्ण, सकुशल व शुचटितापूर्ण ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र पर बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। 15 व 16 अक्टूबर 2022 को परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। स्टेशनरी व फोटो स्टेट की सभी दुकानें बंद रहेंगी। केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा से पूर्व कक्ष निरीक्षकों की काउन्सलिंग कर लें। प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति करते समय कर्तव्य परायण एवं सत्यनिष्ठ कक्ष निरीक्षकों को ही तैनात किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक की होगी। उन्होने निर्देश दिया कि परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को प्रवेश हेतु एक गेट से ही दिया जाए तथा प्रवेश के समय की वीडियोग्राफी अवश्य करा लें। इसके अलावा प्रश्न पत्रों के बन्डल को खोलने तथा बन्द करने की वीडियो रिकार्डिग कराकर सीडी दो प्रतियों में सुरक्षित रख लें। कहा कि परीक्षा केन्द्र पर कोई भी परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक तथा कर्मचारीगण मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर प्रवेश नही करेगें। सभी पर्यवेक्षक अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर ससमय पहुचकर बैठने की व्यवस्था, स्वच्छता तथा सुरक्षा, प्रकाश आदि की व्यवस्था की पूर्ण जानकारी कर लें। अव्यवस्था होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक से सम्पर्क कर व्यवस्था सुदृढ़ कर लें। सभी पर्यवेक्षक परीक्षा प्रारम्भ होने से दो घंटे पूर्व केन्द्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेगें। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में मोबाइल, कैलकुलेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस, किताबें, नोट बुक अपने साथ नही ले जाएंगे।

 

 

दो पालियों में होगी परीक्षा

आयोग के निर्देशानुसार प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। एडीएम उमेश मिश्रा ने शासन से मिले निर्देश के क्रम में सभी सेक्टर मजिस्टेªट, स्टेटिक मजिस्टेªट, केन्द्र व्यवस्थापकों को पूर्ण जानकारी दी। केन्द्र व्यवस्थापक प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दीवाल घड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ परीक्षा केंद्र पर मूलभूत आवश्यकताओं यथा फर्नीचर, पेयजल, शौचालय, विद्युत, जनरेटर आदि की व्यवस्था परीक्षा से पूर्व सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर की जांच स्वयं करने के निर्देश दिए।

Back to top button