fbpx
वाराणसी

वाराणसी में साढ़े 41 किलो चाइनीज़ मांझा के साथ 2 गिरफ्तार

वाराणसी। लाख प्रतिबंधों और सख्ती के बाद भी चोरी छिपे चाइनीज़ मांझे की खरीद बिक्री चालू है। मकर संक्रांति नजदीक आते ही, चाइनीज मांझे की डिमांड और बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लगातार अभियान चला रही है। मंगलवार को सिगरा पुलिस ने छापेमारी में 41 किलो 500 ग्राम चाइनीज़ मांझे के साथ 2 लोगों को पकड़ा है।

इस सम्बन्ध में सिगरा थाना प्रभारी ने बताया कि शहर में चोरी छुपे कई जगहों पर अवैध तरीके से प्रतिबंधित चाइना मांझा थोक व फुटकर विक्रेताओं की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया गया था। इसी अभियान के क्रम में बीती रात लहंगपुरा स्थित निखिल पतंग की दुकान से सोनू पुत्र राम दुलारे निवासी, चंदुआ छित्तूपुर और निखिल यादव पुत्र किशन यादव निवासी औरंगाबाद थाना लक्सा को साढ़े 41 किलो कातिल मांझे के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दोनों अभियुक्तों पर IPC की धारा 488, 269, 270, 294, 336 व 5/45 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, सब इन्स्पेक्टर अरूण कुमार सिंह, मोहम्मद आरिफ खान, कांस्टेबल अमित कुमार यादव और कांस्टेबल सुमित साहू ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Back to top button
error: Content is protected !!