fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली: अभेद्य होगी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, डीएम व एसपी ने मंडी में देखी तैयारी

चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह व एसपी अंकुर अग्रवाल ने शनिवार को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में चुनाव की तैयारी देखी। इस दौरान स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया। वहीं सुरक्षा बलों के ठहरने की व्यवस्था और सफाई व्यवस्था देखी। मंडी सचिव व विभागीय अधिकारियों को तैयारी मुकम्मल करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

नवीन कृषि मंडी में ही स्ट्रांग रूम बना है। यहीं से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। मतदान के बाद ईवीएम यहीं जमा कराई जाएगी। डीएम ने कहा कि स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त होनी चाहिए। मंडी समिति में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी दो दिन के अंदर अभियान चलाकर सफाई करा लें। यातायात व्यवस्था की रूपरेखा पहले ही तैयार कर लें। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा न होने पाए। चुनाव के दूसरे स्थान से आने वाली पुलिस फोर्स व बटालियन के ठहरने की मुकम्मल व्यवस्था करें। शौचालय, पेयजल आपूर्ति, बिजली सहित मूलभूत सुविधाएं बेहतर होनी चाहिए। मंडी परिसर में प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए। अधूरे पड़े निर्माण कार्य को तेजी से कराकर पूर्ण कराकर सूचित करें। उन्होंने खाद्य विपणन अधिकारी को शीघ्र धान खरीद का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद मंडी में धान खरीद बंद कर दी जाएगी। जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, सदर एसडीएम अविनाश सिंह समेत अन्य विभागीय अफसर मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!