fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: युवक ने तोड़ दी पंडाल में स्थापित सरस्वती प्रतिमा, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम,

 

चंदौली। अलीनगर थाना के वार्ड नंबर नौ मुगलचक में शनिवार को विक्षिप्त युवक ने सरस्वती प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। इससे आक्रोशित लोगों ने पंचफेड़वा के समीप जीटी रोड पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर मुगलसराय एसडीएम मनोज पाठक, विधायक साधना सिंह और सीओ अनिल राय मौके पर पहुंचे। विधायक ने समझाकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

मुगलचक में पूजा समिति की ओर से बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। जीटी रोड के किनारे पंडाल में प्रतिमा स्थापित कराई गई थी। अचानक वार्ड निवासी चंदू अली नामक युवक पंडाल में पहुंचा और सरस्वती प्रतिमा तोड़ दी। आरोपित मौके से फरार हो गया। इससे आक्रोशित पूजा समिति के सदस्यों के साथ लोग जीटी रोड पर धरना पर बैठ गए। इससे सड़क के दोनों लेन पर आवागमन बाधित हो गया। इसकी जानकारी होते ही एसडीएम व सीओ के साथ ही विधायक भी मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने दूसरी प्रतिमा मंगाकर स्थापित करने का आश्वासन दिया, लेकिन लोग नहीं मानें। विधायक के समझाने के बाद लोग शांत हुए। उन्होंने आरोपित के साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द में खलल डालने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करवाने का भरोसा दिलाया। मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर मुगलसराय कोतवाल बृजेशचंद तिवारी, अलीनगर एसओ विनय प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। चक्काजाम समाप्त होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

Back to top button
error: Content is protected !!