fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: बैंक प्रबंधन के रवैये से लाकरधारक नाराज, तालाबंदी का ऐलान

चंदौली। मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक के लाकर तोड़कर करोड़ों के गहने चोरी के मामले में अब तक पुलिस चोरों को नहीं पकड़ सकी है। वहीं बैंक प्रबंधन भी कोई ठोस पहल नहीं कर रहा। इससे लाकरधारकों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। शनिवार को बैंक पहुंचे लाकरधारकों ने बैंक शाखा के बाहर धरना-प्रदर्शन व तालाबंदी की चेतावनी दी।

चोरों ने इंडियन बैंक के ३९ लाकरों को निशाना बनाते हुए इसमें रखा करोड़ों रुपये मूल्य का गहना पार कर दिया था। लाकरधारकों की मांग पर बैंक मैनेजर ने शीर्ष अफसरों से उनकी बात कराने का आश्वासन दिया था। शनिवार को लाकरधारक अलका तिवारी, रामेश्वर सिंह, रेखा सिंह, विजय तिवारी, बृजेशचंद्र श्रीवास्तव आदि बैंक पहुंचे तो शाखा प्रबंधक की ओर से टालमटोल की जाने लगी। इससे लाकरधारक अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उनकी माने तो बैंक प्रबंधन की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मनमाने तरह के नियम कानून बताकर केवल उनको परेशान करने की कोशिश की जा रही है। कहा कि मंगलवार से बैंक के सामने धरना प्रदर्शन के साथ ही तालाबंदी की जाएगी। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में चोरों के चेहरे कैद होने के बावजूद पुलिस उनका सुराग लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इससे लाकरधारकों को मायूसी हाथ लगी है। लाकरधारकों को राजनीतिक दलों के नेताओं का भी समर्थन मिल सकता है। मंगलवार को धरना-प्रदर्शन के दौरान उनके समर्थन में राजनीतिक दलों के कई नेता व कार्यकर्ता भी उतर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!