
वाराणसी। धर्म और मजहब के नाम पर लड़ने-झगड़ने वालों के लिए इकरा अनवर जैसे लोग मिसाल ही तो हैं। मुगलसराय की रहने वाली मुस्लिम युवती इकरा का श्री राम प्रेम वैसे भी किसी से छिपा नहीं है। मंगलवार को वाराणसी में अखिल भारतीय संत समिति को अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए 11 हजार रुपये का चेक सौंपकर अपनी श्री राम भक्ति को और अटूट बनाया तो गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल भी प्रस्तुत की।
ला की छात्रा इकरा अनवर इसके पहले तब चर्चा में आई थीं जब अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण संबंधी न्यायालय का फैसला आने के बाद अपने हाथ पर श्री राम नाम का टैटू बनवाया था। इसका का कहना है कि श्री राम उनके भी पूर्वज हैं। अयोध्या में भव्य मंदिर बने इसलिए अपने हिस्से का योगदान किया है। पीडीडीयू नगर के हनुमानपुर निवासी इकरा अनवर के इस फैसले से उनके परिवार को भी कोई रंज नहीं है। भाई यासिर भी चाहते हैं कि मंदिर मस्जिद का झगड़ा समाप्त हो और अयोध्या में मंदिर बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कौमी एकता की जीती जागती मिसाल प्रस्तुत कर इकरा अनवर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।