fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

अवैध संबंध बनाने को ब्लैकमेल कर रहे आशिक को महिला ने सिखाया अच्छा सबक

वाराणसी। शादीशुदा महिला की फेसबुक पर आटो चालक से दोस्ती हो गई। दोनों बात भी करने लगे। इस बीच युवक ने रंग बदला और महिला पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। बात नहीं मानने पर फोटो और चैट वायरल करने की धमकी देने लगा। एक दफा को जोर दबर्दस्ती करने की भी कोशिश की। आजिज महिला ने आशिक को सबक सिखाने की ठानी और बहाने से शंभो माता मंदिर के पास बुलाया। युवक जैसे ही आया महिला ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने समझा कि महिला को छेड़ रहा है तो लोगों ने भी अपना हाथ साफ कर लिया। पुलि‍स ने युवक को गि‍रफ्तार कर लि‍या है। मामला वाराणसी के सि‍गरा थानाक्षेत्र के शम्‍भो माता मंदि‍र के समीप का है। युवक के पिटाई की वीडियो शनिवार को खूब वायरल हुई।
मुगलसराय नि‍वासी वि‍वाहि‍ता से वाराणसी के छि‍त्‍तूपुर नि‍वासी आटो चालक युवक ने पहले फेसबुक के जरि‍ये दोस्‍ती की। आरोप है कि कुछ ही दिन बाद युवक उसकी तस्‍वीरें वायरल करने की धमकी देने लगा था। युवक ने जबरन महि‍ला के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशि‍श भी की। इन सब बातों को लेकर महि‍ला ने युवक को कैंसर अस्‍पताल के समीप शम्‍भो माता के मंदि‍र के पास मि‍लने के लि‍ये बुलाया था। यहां युवक के पहुंचते ही महि‍ला और उसके परि‍जनों ने युवक को चप्‍पलों से पीटना शुरू कर दि‍या। इस दौरान स्‍थानीय लोगों ने भी युवक की जमकर धुनाई कर दी। क्षेत्राधि‍कारी चेतगंज संतोष कुमार मीणा ने बताया कि‍ महि‍ला ने युवक पर ब्‍लैकमेल करने का आरोप लगाया है। युवक को संबंधि‍त धाराओं में गि‍रफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button