
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी गांव निवासी खालिद की 19 वर्षीय पुत्री सैमुन निशा ने आत्महत्या कर दी। शनिवार की भोर में उसने अपने ही दुपट्टे को फांसी का फंदा बना लिया। मृतका हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वरनाथ महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। उसने किन परिस्थितियों में आत्मघाती कदम उठाया इसपर रहस्य बना हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
सैमुन निशा ने शुक्रवार को परिवार के लोगों के साथ बैठकर भोजन किया फिर अपने कमरे में सोने चली गई। परिजन शनिवार की भोर में छात्रा को उठाने गए तो वह फंदे से लटकती नजर आई। परिजनों ने उसे नीचे उतारा लेकिन काफी देर हो चुकी थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी।