fbpx
वाराणसी

वाराणसी : ठेला जब्त हुआ तो बुजुर्ग महिला की सदमे से मौत, अतिक्रमण हटाने सारनाथ पहुंची थी एन्क्रोचमेंट टीम, मचा बवाल

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के पुस्तक संग्रहालय के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान सब्जी फेंके जाने से सदमे में आई अधेड़ उम्र की महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम के द्वारा सब्जी विक्रेता महिला की सब्जी फेंके जाने और ठेले को कब्जे में लिए जाने से महिला सदमे में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने चक्का जाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार, जी -20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर नगर निगम और वीडीए की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए सारनाथ क्षेत्र में पहुंची थी। इस दौरान 70 वर्षीय शकुंतला देवी के सब्जी के ठेले को कब्जे में ले लिया। बुजुर्ग महिला की मौत की खबर जैसे ही फैली, गुस्साए लोग सड़क पर जुट गए और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

मृतका बुजुर्ग के परिजनों का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने उनके सब्जी के ठेले को पलट दिया और ठेले को कब्जे में ले लिया। जब शकुंतला देवी अधिकारियों से ठेला छोड़ने की गुहार करने लगी तो महिला अधिकारियों ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह बेहोश हो गईं। परिजनों का कहना है कि बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों से नाराज परिजनों और ठेला पटरी व्यवसायियों ने अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को 5 लाख रूपए का मुआवजा देने की भी मांग की है। फिलहाल पुलिस की टीम परिजनों और आक्रोषित पटरी व्यवसायियों को समझाने में लगी है।

Back to top button
error: Content is protected !!