fbpx
क्राइमवाराणसी

वाराणसी पुलिस ने बच्चा चोर गैंग का किया खुलासा महिला समेत 10 गिरफ्तार

वाराणसी। कमिश्नर पुलिस ने बच्चा चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये गिरोह बच्चा चोरी करने के बाद बच्चों को दो से पांच लाख में बेच देता था। पुलिस ने इस गिरोह से 3 महिला समेत 10 लोगों को धर दबोचा है। यह इंटरेस्टेड गिरोह है जो चोरी के बाद बच्चों को बेच दिया करते थे। हाल ही में वाराणसी में सोते वक्त एक बच्चे को कार सवार ने उठाया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और अभियुक्ति की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस, क्राइम ब्रांच और पुलिस की अलग-अलग टीम अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई थी। जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने झारखंड, राजस्थान, वाराणसी से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है।

वहीं पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है साथ ही यह भी पता लगाने में जुटी है कि अब तक कितने बच्चों को इस गिरोह ने अगवा कर बेचा है। पुलिस ने कुछ अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन भी किया है। एडिशनल सीपी अपराध एवं मुख्यालय संतोष कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि अभियुक्त संतोष कुमार गुप्ता ने कबूला है कि उसका एक गिरोह है जो छोटे बच्चों को चोरी कर राजस्थान,बिहार , झारखंड के दलालों के माध्यम से 2 से 4 लाख में बेच देता था और जो पैसा मिलता था उसे आपस में बांट लेते थे।

गौरतलब है कि 14 मई करीब 3 बजे भोर में रामचंद्र शुक्ल चौराहे से सड़क के किनारे सो रहे पति पत्नी और बीच में लेटे करीब 4 वर्ष के बच्चे की चोरी कर कार से अगवा कर लिया गया था। जिसका खुलासा सीसीटीवी के द्वारा हुआ और पुलिस हरकत में आई।

Back to top button
error: Content is protected !!