fbpx
राजनीतिराज्य/जिलावाराणसी

वाराणसी खंड शिक्षक एमएलसी पद की लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर, भाजपा के हाथ से फिसली सीट

वाराणसी। वाराणसी खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव परिणाम दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। हालांकि एक बात तकरीबन साफ है कि शिक्षक कोटे की सीट भाजपा के हाथ से निकल चुकी है। दूसरे चक्र की मतगणना के बाद सपा समर्थित लालबिहारी यादव 5853 मत पाकर पहले स्थान पर हैं जबकि 5232 वोट के साथ निर्दल उम्मीदवार दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। भाजपा के चेतनारायण सिंह 4023 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अन्य प्रत्याशियों में रमेश सिंह 1809 मत, कृष्ण मोहन यादव 1467 वोट और राजेंद्र प्रताप सिंह 1370 वोट हैं। लालबिहारी यादव और प्रमोद मिश्रा के बीच मतों का फासला काफी कम है।

थोड़ी देर में शुरू होगी स्नातक सीट की गणना
वाराणसी खंड स्नातक एमएलसी पद की मतगणना भी थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैलेट बाक्स से निकले मतपत्रों के बंडल बनाए जा रहे हैं। इसके बाद प्रथम चक्र की गणना शुरू होगी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!