fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में लापरवाही पर तीन ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

चंदौली। विकास कार्यों में लापरवाही तीन ग्राम पंचायत सचिवों को भारी पड़ी। जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दूबे ने शौचालय निर्माण में लापरवाही और अनियमितता के आरोपों में नौगढ, चकिया और चहनियां ब्लाकों में तैनात तीन सफाईकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने आदेश दिया। कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
चकिया ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक कुमार पर आरोप कि मुजफ्फरपुर में अपात्र लोगों को आवास आवंटित कर दिया गया। बरौझी में 252 के सापेक्ष मात्र 75 शौचालयों का निर्माण कराया गया। शौचालय निर्माण को मिले धन की बंटरबाट कर ली गई। जांच में शिकायतों की पुष्टि होने पर वीडीओ को निलंबित किया गया है। वहीं नौगढ़ ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ कुमार को भी अनियमितता के आरोपों में निलंबित किया गया है। ग्राम पंचायत मलेवर में 293 शौचालयों के निर्माण को तकरीबन 35 लाख रुपये आवंटित किए गए थे। सत्यापन में शौचालयों का निर्माण अपूर्ण पाया गया। अमृतपुर, सेमरसाधोपुर और मंगरही में शौचालयों का निर्माण पूर्ण होने के बावजूद कार्य पूर्ति का प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया था। इसके अतिरिक्त चहनियां ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी को भी कार्य में लापरवाही एडीओ पंचायत को फोन रिसीव नहीं करने और शौचालय निर्माण में लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!