fbpx
ख़बरेंग़ाज़ीपुरराज्य/जिला

तीन दिन से गरज रहे बुल्डोजर, पूरी तरह ध्वस्त नहीं हुआ अस्पताल

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़े मो. आजम का गाजीपुर के हमीद सेतु के पास अवैध तरीके से बनाया गया शम्मे हुसैनी अस्पताल बीते तीन दिनों से तोड़ा जा रहा है। छह पोकलैंड दिन-रात इसे ध्वस्त करने मं लगे हैं। लेकिन तकरीबन एक एकड़ में बने अस्पताल की मजबूत दीवारे जमींदोज होने के वक्त ले रही हैं। मौके पर तीन थानों की पुलिस के साथ पीएसी बल भी तैनात है।

मुख्तार अंसारी के अत्यंत करीबी मो. आजम के हमीद सेतु के पास बनाए गए शम्मे हुसैनी अस्पताल को बीते शनिवार से ही ध्वस्त किया जा रहा है। कार्रवाई के पीछे एनजीटी की गाइडलाइन का हवाला दिया गया है। इसके अनुसार गंगा नदी के 200 मीटर के भीतर कोई निर्माण नहीं हो सकता है। जिला प्रशासन का दावा है कि गाजीपुर के मास्टर प्लान के अनुसार उस जमीन का कामर्शियल उपयोग भी नहीं किया जा सकता। इसपर न तो नक्शा पास हो सकता है ना ही कराया गया थ। ऐसे में पूरा का पूरा निर्माण ही अवैध था। विगत शुक्रवार को उीएम के नेतृत्व में गठित बोर्ड ने अस्पताल संचालक की अपील को खारिज कर दिया। शनिवार को भारी भरकम पुलिस और पीएसी बल के साथ अस्पताल भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई। छह पोकलैंड और इतनी ही जेसीबी लगी हैं। लेकिन अभी भी निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

Leave a Reply

Back to top button