fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

पूर्व सीएम अखिलेश यादव तक पहुंचेगी किसानों की पीड़ा, किसान से मिले सपा नेता, विधानसभा में उठाएंगे कम मुआवजे का मुद्दा

चंदौली। सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चकिया क्षेत्र के सिकंदरपुर और बरौझी गांव के अगलगी से पीड़ित किसानों से मिला। विगत दिनों सिवान में लगी आग से 21 किसानों की 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी। छह सदस्यीय जांच दल ने प्रभावित किसानों से वार्ता की। आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने किसानों को बहुत कम मुआवजा दिया। जबकि उन्हे 30 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देना चाहिए। विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि घटना की पूरी रिपोर्ट सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को देने के साथ ही विधानसभा में मुद्दे को उठाया जाएगा। ताकि प्रभावित किसानों के सा‌थ न्याय हो सके।

सिकंदपुर और बरौझी के सिवान में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने और महिला किसान का रोते हुए वीडियो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया ‌था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का संज्ञान लिया। 24 घंटे के अंदर प्रभावित किसानों को मुआवजे का चेक वितरित कर दिया। हालांकि पूर्व सीएम के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल किसानों से मिला और क्षति का आंकलन करने के साथ ही मुआवजे के बाबत जानकारी ली। सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि आनन-फानन में जिला प्रशासन ने किसानों को नाम मात्र का मुआवजा देकर अपनी जिम्मेदारियों से बचने का प्रयास किया है। जबकि किसानों को 30 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाना चाहिए। पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि विपक्ष के सक्रिय होने के बाद सरकार की आंख खुली। मुआवजा देने में जो भी खामी हुई उसे तत्काल दुरुस्त किया जाय। जांच टीम में सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायन राजभर, विधायक प्रभुनारायन सिंह यादव, पूर्व सांसद रामकिशन यादव, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार, सुधाकर कुशवाहा, मुस्ताक अहमद शामिल थे।

कठौडी गांव के किसानों से मिले सपा नेता चंद्रशेखर यादव
सपा नेता और मुगलसराय से पार्टी के प्रत्याशी रहे चंद्रशेखर यादव ने मंगलवार को कठौडी पहुंचकर अगलगी से प्रभावित किसानों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा जानी। कहा जिला प्रशासन क्षति का आंकलन कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाए। कहा किसानों की पीड़ा को पूर्व सीएम अखिलेश यादव तक पहुंचाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!