fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः एटीएम बदलकर दूसरों के खाते से पैसा निकाल लेता था जालसाज, पुलिस ने पकड़ा, विभिन्न बैंकों के आठ एटीएम कार्ड बरामद

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को पीडीडीयू नगर के गल्ला मंडी स्थित यूनियन बैंक के एटीएम के पास से शातिर जालसाज को पकड़़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से विभिन्न बैंकों के आठ एटीएम कार्ड बरामद किए गए। जालसाज लोगों के एटीएम बदलकर पैसे निकाल लेता था। इस तरह कई लोगों को निशाना बना चुका था।

कोतवाल बृजेशचंद्र तिवारी वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि शातिर जालसाज गल्ला मंडी स्थित यूबीआई के एटीएम के पास मौजूद है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस को देखकर सरकने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। उसकी पहचान कानपुर देहात जिले के मूसा नगर जरसेन निवासी शुभम सिंह के रूप में हुई। उसके पास से विभिन्न बैंकों के आठ एटीएम कार्ड बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपित को कोतवाली लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि लोगों के एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल लेता है। भुक्तभोगियों को उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा देता था। लोग समझ पाते कि उनका कार्ड बदल गया है, तब तक जालसाज पैसे निकालकर चंपत हो जाता था। अब तक काफी लोगों को अपना शिकार बना चुका है। आरोपित के पास से लाल रंग की बाइक मिली है। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इसकी जांच की गई तो यह उनके नाम से पंजीकृत पाई गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमेश यादव, महमूद आलम अंसारी, कांस्टेबल पंकज कुमार यादव शामिल रहे।

 

इन बैंकों के एटीएम मिले
कोतवाल ने बताया कि आरोपित के पास से यूनियन बैंक का डेविड कार्ड नंबर 4346588513174887 धारक मयंक अवस्थी, आईसीआईसीआई बैंक डेविड कार्ड नंबर 4722544178000283 धारक शुभम सिंह, यूको बैंक डेविड कार्ड नंबर 6522381745006130 धारक शुभम सिंह, बैंक आफ बड़ौदा डेविड कार्ड नंबर 6521510609223669 धारक आशीष वर्मा, पंजाब नेशनल बैंक डेविड कार्ड नंबर 5085461033390536 धारक मयंक अवस्थी, कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड नंबर 4594530125556530 धारक मयंक, एक्सिस बैंक डेविड कार्ड नंबर 4691970040876773 धारक का नाम अंकित नही है। इसके अलावा स्टेट बैंक आफ इंडिया कार्ड नंबर 6074310240656588 बरामद किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!