fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

मुगलसराय के गल्लामंडी में जांच करने पहुंची खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम को विधायक ने बैरंग वापस लौटाया, समर्थकों ने हड़काया, दुकानदारों से वसूली का आरोप

चंदौली। रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम मिष्ठान की दुकानों पर औचक छापेमारी कर रही है। असिस्टेंट कमिश्नर फूड आरएल यादव के नेतृत्व में विभाग की टीम गुरुवार को मुगलसराय पहुंची। गल्ला मंडी में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी के दौरान विधायक रमेश जायसवाल समर्थकों के साथ पहुंच गए। उन्होंने टीम पर जांच के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जांच नहीं करने की बात कही। कुछ दुकानदारों ने भी खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया। विधायक के समर्थक टीम से उलझ गए। कहा किसी भी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई हुई तो ठीक नहीं होगा। विधायक के तेवर देख टीम बैरंग वापस लौट गई।
रक्षाबंधन पर मिठाई की खपत अचानक बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई है। हालांकि विभागीय कर्मचारियों पर जांच के नाम पर वसूली के आरोप भी लग रहे हैं। ऐसा ही आरोप मुगलसराय विधायक ने भी लगाया जब विभाग की टीम गल्लामंडी में जांच के लिए पहुंची। दुकादारों की शिकायत पर पहुंचे बीजेपी विधायक ने असिस्टेंट कमिश्नर फूड की जमकर खबर ली। कहा जांच के नाम पर वसूली बंद करें। दुकानदारों को परेशान किया गया तो खैर नहीं है। इस दौरान विधायक के समर्थक भी तेवर में नजर आए। असिस्टेंट कमिश्नर फूड अपनी टीम के साथ वहां से खिसक लिए।

Back to top button
error: Content is protected !!