fbpx
GK अपडेटराज्य/जिलावाराणसी

हर हर महादेव… भक्तों के लिए खुले इस प्रसिद्ध मंदिर के कपाट

वाराणसी। अनलाक चार के साथ जीवन में रवानगी लौटने लगी है। धर्म नगरी काशी के प्रमुख मंदिर भक्तों के दर्शन पूजन को खुलने लगे हैं। संकट मोचन के बाद बीएचयू स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट भी बुधवार से भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। हालांकि बिना मास्क और थर्मल स्कैनिंग के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मी शरीर का तापमान मापेंगे। शारीरिक दूरी का पालन करने को गोला बनाया गया है। दर्शनार्थियों के दर्शन के लिए बुधवार को खोल दिया गया हैं। पीआरओ राजेश सिंह के अनुसार सुबह सात से पूर्वांह्न 11 बजे और शाम तीन से सात बजे तक ही मंदिर दर्शन पूजन को खोला जाएगा।

मंदिर प्रबंधन ने की पूरी तैयारी

बीएचयू स्थिति श्री काशी विश्वनाथ मंदिर खुलने से कैंपस में रौनक लौटने लगी है। मंदिर के बाहर सुरक्षाकर्मी सभी भक्तों का तापमान जांचने के बाद ही अंदर जाने देंगे। भीतर गार्डेन में फिजिकल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए ही लोग बैठ पाएंगे। किसी को भी अंदर खाने पीने की अनुमति नहीं होगी। 24 मार्च से ही मंदिर के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था। मंदिर में प्रवेश को लेकर महिला व पुरुष की अलग-अलग लाइन बनाई गई है। ।मंदिर परिसर में सैनिटाइजेशन मशीन भी लगाई गई है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!