fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली के इस गांव में डायरिया से किशोर की मौत, स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

चंदौली। कोरोना महामारी के खतरे के बीच डायरिया ने भी जिले में पांव पसारना शुरू कर दिया है। धानापुर ब्लाक के बम्हनियांव रायपुर गांव की दलित बस्ती डायरिया की चपेट में आकर 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। बस्ती के कुछ और लोगों के भी प्रभावित होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद भी सही स्थिति का पता चल सकेगा।


बम्हनियांव गांव के दलित बस्ती निवासी रामप्रवेश के 15 वर्षीय पुत्र छांगुर को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार को तड़के उसकी मौत हो गई। बस्ती के कुछ अन्य लोगों में डायरिया के लक्षण मिलने के बाद डर का माहौल बन गया। बस्ती के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी धानापुर डाॅ जेपी गुप्ता ने बताया कि बस्ती में डायरिया से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई है। टीम को मौके पर भेज दिया गया है। जांच के बाद दवा का वितरण किया जाएगा। यदि कोई गंभीर मरीज मिलता है तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। वहीं ग्राम प्रधान उदय नारायण यादव ने बताया कि डायरिया के बस्ती के किशोर की मौत हुई है। लेकिन बस्ती में डायरिया नहीं फैला है। अन्य किसी के इसकी चपेट में आने की सूचना नहीं है।

Back to top button
error: Content is protected !!