fbpx
ख़बरेंराज्य/जिलावाराणसी

रंगदारी मांगने के आरोप में अमिताभ ठाकुर सहित 10 के खिलाफ वाराणसी कोर्ट में शिकायत

वाराणसी। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी की कोर्ट में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए बुधवार को प्रार्थना पत्र दिया गया। शिकायतकर्ता सराय गोबर्धन निवासी विकास सिंह का आरोप है कि उनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी नहीं देने पर हत्या कराने की धमकी दी गई है। इसलिए मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराए जाने का अदालत से अनुरोध किया है। अदालत ने सीआरपीसी की धारा 156-3 के तहत विकास सिंह के अधिवक्ता देशरत्न श्रीवास्तव की तरफ से दिए गए प्रार्थना पत्र पर चेतगंज थाने से 6 अगस्त को रिपोर्ट तलब की गई है।
विकास सिंह के अनुसार वह नीलगिरी इंफ्रासिटी कंपनी का डायरेक्टर है। उसकी कंपनी जमीन के क्रय-विक्रय का कारोबार करती है। रुपये की आवश्यकता पड़ने पर उसने कई लोगों से ब्याज पर पैसा लिया जिसमें से ज्यादातर लोगों का कुछ पैसा वापस कर चुका है। आरोप है पूर्व आईपीएस ने पैसा देने वाले नौ लोगों को अपनी साजिश में लेकर 50 लाख रुपये की मांग की। पैसा नहीं देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि बीते 26 जुलाई को मलदहिया स्थित उसके ऑफिस में सभी आरोपी घुस गए। 50 लाख की मांग करते हुए तोड़फोड़ की। पैसा न देने पर सभी ने जान से मारने की धमकी दी। ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर सभी भाग गए। रजिस्टर्ड डाक से पुलिस आयुक्त को सूचित किए जाने पर भी जब कार्रवाई नहीं हुई तब उसने अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया। प्रार्थना पत्र में अमिताभ ठाकुर के अलावा चंदन चैरसिया, मंजूषा, संजीव कुमार, सत्यप्रकाश, दिनेश चंद्र, अजय प्रसाद सिंह, दयानंद, दीपांशु शर्मा और चेतलाल शाहू को पक्षकार बनाया गया है।

ठाकुर दंपति ने हाल ही में की थी शिकायत
विकास सिंह के खिलाफ बीते महीने में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी सोशल एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। ठाकुर दंपति का आरोप है कि जमीन में निवेश करवाकर मुनाफा कमाने के नाम पर विकास कई लोगों को लाखों की चपत लगा चुका है। जिन्होंने विकास की कंपनी में निवेश किया था अब वो पैसा मांगते हैं तो उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की जाती है। विकास के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में चेतगंज सहित अन्य थानों में मुकदमे भी दर्ज हैं। अदालत में दिए गए प्रार्थना पत्र में विकास ने पूर्व आईपीएस के अलावा जिन अन्य नाइ लोगों को आरोपी बनाया है। उनकी तहरीर के आधार पर उसके और उसकी पत्नी ऋतु के खिलाफ बीते 26 जुलाई को चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

Back to top button
error: Content is protected !!