fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

फीस जमा नहीं होने पर प्री बोर्ड एग्जाम से रोके गए छात्र तो मम्मी पापा पहुंचे स्कूल किया हंगामा

चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित एजसी पब्लिक स्कूल में फीस जमा नहीं होने पर सोमवार को दर्जनों छात्रों को प्री बोर्ड एग्जाम देने से रोक दिया गया। जिन छात्रों की फीस जमा नहीं थी उन्हें परिसर में खड़ा कर दिया गया। छात्रों ने जैसे-तैसे अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें यह बात बताई तो नाराज अभिभावक स्कूल पहुंचे और खूब हंगामा किया। बवाल को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दे दी। कोतवाली पुलिस भी विद्यालय में पहुंच गई। आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिभावकों की बात सुनने को तैयार नहीं थे। बहरहाल विद्यालय के एमडी के कहने पर बच्चों को परीक्षा में बैठने की इजाजत इस शर्त पर दी गई कि अभिभावक फीस जमा कर देंगे।
अभिभावकों का कहना था कि अधिकांश लोगों ने नवंबर माह तक की फीस जमा कर दी है। कोरोना के चलते आ रही दिक्कतों के कारण दिसंबर की फीस जमा नहीं कर सके। लेकिन कुछ दिन में फीस जमा कर देते। लेकिन विद्यालय प्रबंधन का रवैया ठीक नहीं है। छात्रों के साथ इस तरह का व्यवहार कदापि ठीक नहीं है। इसका बच्चों के मन पर गहरा असर पड़ेगा। अभिभावकों ने खूब हो हल्ला मचाया। विद्यालय में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!