fbpx
राजनीतिराज्य/जिलावाराणसी

सीएम योगी का तूफानी पूर्वांचल दौरा, रात में पहुंच गए रैन बसेरा

वाराणसी/मऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पूर्वांचल का तूफानी दौरा किया। लोगों को सरकार की मंशा से अवगत कराने के साथ विकास कार्यों का भी जायजा लिया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मऊ में जनसभा के बाद वाराणसी पहुंचे सीएम ने सर्किट हाउस में बैठक के बाद टाउनहाल स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। यहां ठहरे गरीब वर्ग के लोगों से सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। असहाय लोगों में कंबल का भी वितरण किया। बाबा दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे लेकिन आरती शुरू होने के चलते बाहर से ही शिखर को नमन कर निकल गए।


सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर तकरीबन सवा दो बजे हेलीकाप्टर से मऊ पहुंचे। पुलिस लाइन से सीेधे मंच पर पहुंचे और बटन दबाकर परियोजनाओें का लोकार्पण किया। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हर गरीब को बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है। 135 करोड़ की जनता मोदी जी का परिवार है। प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा देने का काम भी सरकार कर रही है। बंद कल कारखानों को खोला जा रहा है। पौने चार लाख नौकरियां हमने साढ़े चार साल में दीं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनने जा रही है। आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है। यहां एयरपोर्ट बनने जा रहा है। दो वर्षों में मऊ जिले में बाढ़ की समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा। किसानों की आय दोगुनी की जा रही हैै किसान कहीें भी अपनी उपज को बेच सकता है। बिचैलिए किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। किसान चाहें तो खेती कांट्रैक्ट पर दे सकते हैं। आने वाले समय में ढेर सारी योजनाएं लाएंगे। इसके बाद सीएम सीधा वाराणसी पहुंचे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!