fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चकिया से जितेंद्र कुमार का टिकट कटवाने लखनऊ पार्टी कार्यालय पहुंचे सपा नेता, जमकर की नारेबाजी

संवाददाता: कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। बसपा के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार चकिया विधान सभा से सपा का टिकट मिलने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। स्थानीय सपा नेताओं को लेकर की गई टिप्पणी संबंधी आडियो वायरल होने के बाद से कुछ जिला पंचायत सदस्य और पुराने नेता नाराज हैं। रविवार को बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता लखनऊ स्थित सपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन कर चकिया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बदले जाने की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ ही दिन पूर्व बसपा से सपा में आए जितेंद्र कुमार एडवोकेट को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है जो ठीक नहीं है। उनके स्थान पर किसी अन्य को विधानसभा का उम्मीदवार बनाया जाए। कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्तियां लेकर अखिलेश यादव जिंदाबाद, जितेंद्र कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। आरोप लगाया कि जब बसपा सरकार में विधायक थे तो उस समय लगभग 200 यादव पर हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था। इन्हें कई बार बसपा से से निष्कासित भी किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार सपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौके पर पहुंचकर उनकी बातों को सुना और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को समस्या के समाधान के निर्देश दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!