fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

बसपा ने अमित यादव व विकास आजाद के नाम पर लगाई मुहर, सकलडीहा, मुगलसराय पर सस्पेंस बरकरार

चंदौली। आखिरकार बहुजन समाजपार्टी ने जिले की सैयदराजा और चकिया विधान सभा से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। हालांकि दो अन्य सीटों मुगलसराय और सकलडीहा को लेकर सस्पेंस बरकार रखा है। सैयदराजा से पूर्व में प्रभारी घोषित किए गए युवा नेता अमित यादव लाला और चकिया से विकास आजाद को टिकट दिया है।
बसपा ने चारों विधान सभा सीटों पर प्रभारियों की घोषणा तो काफी पहले ही कर दी थी लेकिन प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए थे। चुनाव प्रचार में जुटे प्रभारी उहापोह की स्थिति में थे। हालांकि रविवार को बसपा ने उम्मीदवारों की जो सूची जारी की उसमें सैयदराजा से अमित यादव लाला और चकिया से विकास आजाद का नाम भी शामिल है। दोनों ही उम्मीदवार क्षेत्र में जोर-शोर से प्रचार प्रसार में लगे हैं। जनता का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। हालांकि पार्टी ने अभी तक मुगलसराय और सकलडीहा को लेकर तस्वीर साफ नहीं की है। जबकि सकलडीहा में जयश्याम त्रिपाठी और मुगलसराय में इशरार अहमद बबलू को प्रभारी बनाया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!