fbpx
खेलचंदौली

शुभम ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लहराया परचम, नेशनल इंटर कालेज में मिली ट्रेनिंग

चंदौली। सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कालेज के छात्र शुभम विश्वकर्मा ने उत्तर प्रदेश ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में परचम लहराया है। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दूसरा स्थान किया। छात्र की इस उपलब्धि से प्रशिक्षक व शिक्षक गदगद हैं। वहीं दूसरे छात्रों को भी प्रेरणा मिली है।

 

क्षेत्र के बगही कुंभापुर निवासी शुभम विश्वकर्मा नेशनल इंटर कालेज में 11वीं कक्षा का छात्र है। शुरू से ही खेल के प्रति रुचि रही। कालेज के खेल शिक्षक डा. भारतभूषण के नेतृत्व में प्रशिक्षण ले रहा है। पिछले दिनों लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान हासिल कर प्रदेश में जिले व विद्यालय का नाम रोशन किया। खेल शिक्षक ने शुभम की प्रतिभा की सराहना की। कहा कि सीमित संसाधनों में अपनी प्रतिभा की बदौलत शुभम ने यह मुकाम हासिल किया। जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, लेकिन खेल संसाधनों का काफी अभाव है। इसकी वजह से तमाम तरह की दिक्कतें होती हैं। यदि स्टेडियम और खेल संसाधनों को विकसित किया जाए और खिलाड़ियों के प्रसिक्षण की समुचित व्यवस्था रहे तो जिले के खिलाड़ी काफी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। कहा कि शुभम में काफी संभावनाएं हैं। वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी बेहतर मुकाम हासिल कर सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!