वाराणसी : नगर निगम कार्यालय में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब नगर निगम का फेसबुक एकाउंट हैक हो गया। हैकर नगर निगम के फेसबुक एकाउंट पर लगातार ओटीटी प्लेटफार्म के पोर्न वीडियो क्लिप शेयर कर रहा है। नगर निगम का फेसबुक एकाउंट हैक होने से अधिकारी जहां परेशान हैं, तो वहीं, सोशल मीडिया पर नगर निगम के ऑफिशियल फेसबुक एकाउंट के हैक होने पर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं।
वहीं वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि फेसबुक एकाउंट के हैक होने की शिकायत साइबर सेल और फेसबुक कंपनी से कर दी गई है। फेसबुक एकाउंट को दुबारा से रिकवर करने का प्रयास तेजी से चल रहा है।जल्द ही फेसबुक पेज को रिकवर कर लिया जायेगा।
उधर एडल्ट कंटेंट को देखकर यूजर्स कमेंट पर कमेंट किये जा रहे हैं। कोई कह रहा नगर निगम के इस पेज की सफाई करनी होगी तो कोई कह रहा नाम चेंज कर दो भाई। हालांकि इन सब के बीच साइबर सेल पेज को जल्द से जल्द रिकवर करने के कोशिश कर रहा है।