fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: चकिया क्षेत्र के इस चौकी प्रभारी पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप, एसपी ने एएसपी नक्सल को सौंपी जांच, जानिए पूरा मामला

चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के इलिया कस्बा चौकी प्रभारी देवेंद्र साहू पर ग्रामीणों ने गो तस्करी को बढ़ावा देने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी नक्सल को जांच सौंप दी है। जांच रिेपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामसभा इलिया बिहार बार्डर से सटा गांव है। यहां से बड़े पैमाने पर गो तस्करी और शराब तस्करी की जाती है। इलिया चौकी प्रभारी देवेंद्र साहू की इन कामों में मिलीभगत है। इससे विभाग और शासन की छवि खराब हो रही है। यही नहीं पट्टा के तालाब की मछलियां कुछ दबंगों ने मार लीं। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई। चौकी प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। लेकिन चौकी प्रभारी कार्रवाई की बजाय उल्टा पट्टाधारक को ही धमकाने लगा। बहरहाल एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए एएसपी नक्सल को मामले की जांच सौंप दी है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!