fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

अपराध जोन बनता जा रहा सकलडीहा सर्किल, ग्राहक सेवा केंद्र साफ्ट टार्गेंट

चंदौली। हाल के कुछ महीनों में हुई वारतादों के हवाले से देखा जाए तोे सकलडीहा क्षेत्र अपराध जोन बनता जा रहा है। मारपीट से लेकर हत्या, चोरी, लूट की घटनाओं से पुलिसिया रजिस्टर भरते चले जा रहे हैं। लेकिन महकमे का पूरा ध्यान हाईवे से सटे थानों पर ही लगा रहता है। अपराध के लिहाज से संवेदनशील थानों पर तो उन्हीं पुलिस अफसरोें को तैनाती दी जाती है जिनकी रसूखदार नेताओं या विभाग के उच्चाधिकारियों तक कोई पहुंच नहीं होती। कुछ ऐसा ही हाल सकलडीहा क्षेत्र का भी है। यहां आपराधिक वारदातों की बाढ़ सी आई हुई है लेकिन इसपर रोकथाम की दिशा में की जा रही पहल नजर नहीं आ रही।

अपराधियों के साफ्ट टार्गेट बन रहे ग्राहक सेवा केंद्र

बैंकों से जुड़े ग्राहक सेवा केंद्र अपराधियों के लिए साफ्ट टार्गेट बनते जा रहे हैं। एक माह के भीतर ग्राहक सेवा केंद्रों में लूट की दो वारदातें हो चुकी हैं। संयोग से दोनों ही घटनाएं सकलडीहा सर्किल में हुई हैं। मंगलवार को धानापुर कस्बा से सटे बम्हनियांव स्थित बैंक आफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अनंत श्रीवास्तव से बदमाशों ने तीन लाख 80 हजार रुपये लूट लिए। दिन दहाड़े घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए आसानी से फरार भी हो गए लेकिन पुलिस हाथ मलती रह गई। इसके पहले विगत एक माह पूर्व सकलडीहा थाना क्षेत्र के तुलसी आश्रम बाजार में एसबीआई के गग्राहक सेवा केंद्र संचालक से असलहा सटाकर 40 हजार रुपये लूटे गए थे। दिलचस्प यह कि दोनों ही घटनाओं को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया। जाहिर सी बात है कि क्षेत्र में एक गैंग सक्रिय है जो ग्राहक सेवा केंद्रों को निशाना बना रहा है। वजह भी साफ है कि इन केंद्रों में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होते हैं।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!