fbpx
GK अपडेटमिर्ज़ापुरराज्य/जिला

पूर्वांचल की पहली क्रूज सेवा शुरू, वाराणसी से चुनार तक गंगा नदी में चलेगी लग्जरी क्रूज

मिर्जापुर। पूर्वांचल की पहली क्रूज सेवा शुरू हो गई। रविवार को लग्जरी सुविधाओं से युक्त क्रूज पर्यटकों को लेकर वाराणसी से मिर्जापुर के ऐतिहासिक चुनार किला तक पहुंचा। इस विशाल क्रूज को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। चुनार बालू घाट पहुंचने पर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने क्रूज का निरीक्षण किया और पर्यटकों से वार्ता भी की। कमिश्नर ने क्रूज स्टेशन बालू घाट चुनार से सड़क तक पहुंचे के लिये समुचित संपर्क मार्ग की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। कहा कि लोक निर्माण विभाग बालू पर यथा सम्भव लोहे की चादर बिछाएगा। कहा इससे जनपद में पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा। क्रूज संचालन कंपनी अलकनंदा ने बताया कि यह क्रूज वाराणसी के रविदास घाट से प्रातः नौ बजे चुनार किला के लिए चलेगा और पर्यटकों को भ्रमण कराते हुए शाम पांच बजे पुनः वाराणसी पहुंच जाएगा। बताया कि उत्तर भारत के पूर्वांचल में यह पहली सेवा होगी जिसमें पर्यटक आधुनिक सुविधाओं युक्त लग्जरी क्रूज का आदंन ले सकेंगे। यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति तीन हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया गया हैं। इसमें पर्यटकों को नाश्ता, खाना व मनोरंजन की भी व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!