काशी में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पूजापाठ के बाद देखी गंगा आरती, सीएम ने किया स्वागत

वाराणसी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे के दौरान शनिवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। पूजन-अर्चन के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी भाग लिया। घाटों की दिव्य छटा देखकर गदगद नजर आए। राष्ट्रपति मिर्जापुर और सोनभद्र में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में वाराणसी आगमन पर राष्ट्रपति का स्वागत किया।
राष्ट्रपति पत्नी और बेटी के साथ आए हैं। वह वायु सेना के विमान से 2.40 बजे बाबतपुर ण्यरपोर्ट पहुंचे। सीएम के साथ राज्यपाल ने उनकी अगवानी की। शाम को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा की। इसके बाद गंगा सेवा निधि कार्यालय पहुंचकर आर्ट गैलरी का निरीक्षण किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर भव्य गंगा आरती में भाग लिया। तकरीबन एक घंटे तक यहां रुके और काशी की पौराणिक और सजीव परंपरा को महसूस किया।