वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वाराणसी में 12,110 करोड़ रुपये लागत की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने समारोह स्थल पर आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब जे भी बनारस आई, त खुश हो के ही जाई। पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में आपकी और काशी की वाहवाही हो रही है। मुझे पता है कि काशी के लोग सब संभाल लेंगे। आप लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम और पूरे परिसर को भी इतना भव्य बना दिया है कि जो यहां आ रहा है, वो गदगद होकर जा रहा है। यह बाबा की कृपा है।
काशी को मिला 12 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उपहार
पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और बाकी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज काशी सहित उत्तर प्रदेश को लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उपहार मिला है। हमने जो काशी की आत्मा को बनाए रखते हुए नूतन काया का संकल्प लिया है। यह उसका विस्तार है. इनमें रेल, रोड, पानी, शिक्षा, टूरिज्म से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं, घाटों से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं, इन विकास कार्यों के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।
पहले की सरकारों से लोगों की शिकायत थी कि वे योजनाएं AC कमरों में बैठकर बनाती थी, ज़मीन पर उन योजनाओं का क्या असर हो रहा है तब की सरकारों को पता नहीं चलता था। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने लाभार्थियों से बात की, उनके साथ संवाद किया और फिर एक नई परंपरा शुरू की है। पीएम मोदी ने कहा कि आज कमीशन लेने वालों की दुकान बंद हो गई है, दलाली खाने वाले लोगों की दुकान बंद हो गई है।
लाभार्थियों का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं विपक्षी
पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन दलों ने अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकारें चलाईं, वे आज लाभार्थी का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं। आजादी के इतने साल बाद लोकतंत्र का लाभ अब सही मायने में, सही लोगों तक पहुंचा है। वरना पहले लोकतंत्र के नाम पर गिने-चुने लोगों के हित साधे जाते थे, गरीबों की कोई पूछ नहीं थी।
यहां यूपी में भी करोड़ों लाभार्थियों ने मुद्रा योजना का लाभ उठाकर अपना काम शुरू किया है। इसमें सबसे अधिक लाभ गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक परिवार से जुड़े साथियों और महिला उद्यमियों को हुआ है. यही तो सामाजिक न्याय है, जिसकी गारंटी भाजपा सरकार दे रही है।