fbpx
खेलचंदौली

मानवता के लिए जन-जन करेंगे योग, सात दिन चलेगा अमृत योग सप्ताह

चंदौली। देश की प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति योग को बढ़ावा देने पर शासन-प्रशासन का जोर है। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। 21 जून को पड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जन-जन को जागरूक करने की रणनीति बनाई गई है। ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके। इसके लिए ग्राम पंचायत, ब्लाक व जिला स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। सात दिनों तक अमृत योग सप्ताह मनाया जा रहा।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर १४ जून से ही अमृत योग सप्ताह मनाया जा रहा है। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इसकी समाप्ति होगी। प्रशासन ने योग दिवस पर जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई है। लोगों को जागरूक करने व आयोजन की सफलता की जिम्मेदारी समितियों को सौंपी गई है। जनपद स्तरीय समिति के अध्यक्ष डीएम, सीडीओ, एसपी, सीएमो, डीआईओएस, बीएसए व क्रीड़ा अधिकारी, होम्योपैथिक अधिकारी, मुकेश पतंजलि योग संस्थान को सदस्य, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी को संयोजक सदस्य बनाया गया है। ब्लाक स्तरीय समिति में बीडीओ अध्यक्ष, बीईओ, सीडीपीओ, युवा कल्याण अधिकारी, एडीओ, पशु चिकित्साधिकारी, आजीविका मिशन के बीएमएम को सदस्य और संबंधित चिकित्साधिकारी, आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी को सदस्य सचिव नामित किया गया है। ग्राम स्तरीय समिति में प्रधान अध्यक्ष, सचिव, लेखपाल, किसान सहायक, नलकूप चालक, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक, एएनएम व आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सफाईकर्मी, समूह की महिलाएं सदस्य व प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक सदस्य सचिव नामित किए गए हैं।

 

 

जानिए कहां होंगे आयोजन

मुख्य योग शिविर का आयोजन मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज परिसर में होगा। इसके अलावा तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत, प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक स्कूलों, अस्पताल, हेल्थ व वेलनेस सेंटर में इसका आयोजन किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!