fbpx
वाराणसी

Varanasi News : पहड़िया की ओर यातायात रहेगा प्रतिबंधित, शहर में भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री

वाराणसी। नगर निकाय व चुनाव के मतदान के बाद गुरुवार की शाम पांच बजे से ईवीएम व बैलेट बाक्स जमा करने के दौरान पहड़िया की ओर यातायात प्रतिबंधित किया गया है। भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर नो इंट्री रात दो बजे तक रहेगी।

आजमगढ़ की ओर से आने वाले सभी वाहनों को पांडेयपुर चौराहे (फ्लाईओवर के नीचे) से काली मंदिर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें हुकुलगंज रोड पर मोड़कर चौकाघाट होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

आजमगढ़ की तरफ से काली मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों को लालपुर पुलिस चौकी से सीधे पांडेयपुर होकर हुकुलगंज रोड से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

काली मंदिर से कोई भी वाहन पहडिय़ा मंडी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को दाहिने मोड़ कर पंचकोशी मार्ग ब होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

पुलिस लाइन ओवरब्रिज के ऊपर से ली मंदिर की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने देंगे, न ही पांडेयपुर से काली मंदिर की तरफ भेजा जाएगा। पुलिस उपायुक्त यातायात के अनुसार इन वाहनों को ओवरब्रिज के नीचे से पांडेयपुर होकर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

चौबेपुर, सारनाथ की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को आशापुर चौराहे से पहडिया की ओर नहीं जाने देंगे। इन वाहनों को चंद्रा चौराहे से पंचकोशी चौराहा या सारनाथ से रिंग रोड क ओर मोड़ दिया – जाएगा।

गाजीपुर की तरफ से आने वाले वाहन र आशापुर तक जा सकेंगे। काली मंदिर से पहडिय़ा चौराहे तक पडने वाले कट्स से भी किसी वाहन को ना वाराणसी – गाजीपुर रोड पर नहीं आने न दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!