fbpx
वाराणसी

Varanasi News : निकाय चुनाव के वोटिंग से पहले बारिश, कुछ बूथों पर देर से शुरू हुआ मतदान

वाराणसी। निकाय चुनाव शुरु होने से पहले गुरुवार को भोर से ही मौसम में बदलाव दिखा और रिमझिम बारिश के मौसम सुहावना हो गया। शहरी और ग्रामीण इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश से मौसम भी खुशनुमा हो गया। बारिश के चलते कुछ जगह वोटिंग देर से शुरू हुई।

कुछ पोलिंग बूथों पर ईवीएम न चालू होने की भी सूचना आई है। दनियालपुर में ईवीएम चालू नहीं होने की सूचना मिली, जिसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर विशेषज्ञ की मदद से ईवीएम को चालू करवाया। कमच्छा में भी ईवीएम की बैटरी लो होने से मतदान समय से शुरू नहीं हो सका।

बता दें, यूपी में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों में आज मतदान हो रहा हैं। सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। पूर्वांचल के कुछ जिलों में बारिश के कारण मतदान केंद्रों पर वोटिंग की रफ्तार धीमी है।

Back to top button