fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

रहस्य बनी युवा सपा नेता के पत्नी की मौत, फिल्मी है प्रेम कहानी

चंदौली। सपा के चर्चित और युवा नेता अंकित यादव की पत्नी प्रीती यादव की विगत दिनों मौत हो गई। मायके वालों का कहना है कि कपड़ा प्रेस करते वक्त करेंट की चपेट में आने से प्रीती की मौत हुई है। जबकि अंकित यादव का आरोप है कि यह आनर किलिंग का मामला है। प्रीती ने परिवार वालों की मर्जी के बगैर बीते नौ नवंबर को अंकित से कोर्ट मैरिज कर ली थी। बहरहाल पुलिस ने इस संबंध में मृतका के मायके वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। जबकि अंकित ने पत्नी को इंसाफ दिलाने की ठान ली है।

फिल्मी है अंकित और प्रीती की प्रेम कहानी


अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ निवासी सपा नेता अंकित यादव का प्रीती से पिछले कुछ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे को काफी पसंद भी करते थे। इस दौरान प्रीती के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। शादी की तारीख भी तय हो गई। प्रीती होनहार छात्रा भी थी और मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती थी। बहरहाल अंकित ने प्रीती की शादी तोड़वा दी और बीते नौ नवंबर को परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली और साथ रहने लगे। इसके बाद प्रीती के घर वालों ने सामाजिक लोक लाज को देखते हुए अंकित के परिजनों से बात की और यह तय हुआ कि दोनों की शादी सामाजिक रीति रिवाज से की जाएगी। इसके बाद परिवार के लोग प्रीती को अपने साथ ले गए। दो दिसंबर को मुगलसराय स्थिति होटल सन साइन में दो दिसंबर को सगाई और 15 दिसंबर को शादी की डेट फिक्स हो गई। इसी बीच 29 नवंबर को अंकित ने प्रीती को फोन किया लेकिन उसका फोन नहीं उठा। परेशान अंकित ने प्रीती के पिता को फोन किया तो पता चला कि प्रेस करते वक्त करेंट की चपेट में आकर प्रीती की मौत हो गई है और उसका अंतिम संस्कार रामनगर गंगा घाट पर कर दिया गया है। इसके बाद दो दिसंबर को अंकित ने अलीनगर थाने पहुंचकर मायके वालों के खिलाफ हत्या और शव गायब करने संबंधी तहरीर दी। पहले तो पुलिस मामले को दुर्घटना बताकर रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। लेकिन अंकित की जिद को देखते हुए अंततः मुकदमा दर्ज करना पड़ा। अंकित का आरोप है कि साजिश के तहत उसकी पत्नी की हत्या की गई है। उसे भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मृतका के पिता जौनपुर में एसआई एमटी के पद पर तैनात हैं और दबंग भी है। इस बाबत एएसपी प्रेमचंद का कहना है कि मामला दर्ज करा दिया गया है। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि करेंट की चपेट में आकर ही प्रीती की मौत हुई है। बहरहाल जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!