चंदौली। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए पुलिस अभियान चला रही है। मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में महिला बीट पुलिस अधिकारी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधी आबादी को जागरूक किया जा रहा है। खासतौर से गांवों, कस्बों, स्कूलों, कॉलेजों, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें छात्राओं को गुड टच बैड टच और घरेलू हिंसा को लेकर आगाह करने के साथ ही हक और अधिकार भी बताए जा रहे हैं।
महिला बीट पुलिस अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं और बालिकाओं के साथ जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान करने और उन्हें एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने का प्रयास कर रही हैं। चौपालों के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी जा रही है, जिनमें वूमेन पॉवर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), एम्बुलेंस सेवा (108), चाइल्ड लाइन (1098), स्वास्थ्य सेवा (102), महिला हेल्पलाइन (181), और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076) शामिल हैं।
गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, और कानूनी अधिकारों पर सार्थक चर्चा कर महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। पुलिस टीम उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ पम्पलेट भी वितरित कर रही है। इस जनजागरूकता अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त और सुरक्षित बनाना है, जिससे वे समाज में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।