fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सीएमओ ने वृद्धा आश्रम में बांटा आयुष्मान कार्ड, 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों को मुफ्त इलाज

चंदौली। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सरकार ने 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों को “वंदन योजना” से जोड़ते हुए, मुफ्त इलाज का लाभ देने की पहल की है। इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को राजकीय एवं निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसी क्रम में जनपद के वृद्ध आश्रम में विशेष आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीएमओ डा. वाईके राय ने 20 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने योजना का महत्व समझाते हुए कहा कि इस पहल से 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी। इस अवसर पर सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने योजना के लाभार्थियों को जागरूक करने की अपील की। कार्यक्रम में आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ. अमित दुबे, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हीरालाल, डॉ. जेपी गुप्ता और आयुष्मान टीम के सदस्य डॉ. मनीष पटेल, अभिनव श्रीवास्तव, दीपक, और हरिओम हॉस्पिटल चंदौली के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विवेक सिंह भी उपस्थित रहे। वृद्ध आश्रम के प्रबंधक मनीष और अनिल सहित वहां के सभी कर्मचारी और वृद्ध जन भी इस अवसर पर शामिल हुए।

 

Back to top button