fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : घर से निकलने से पहले जान लें, देव दीपावली को लेकर चंदौली में रूट डायवर्जन, इन मार्गों पर नहीं जाएंगे वाहन

चंदौली। लोक आस्था के पर्व देव दीपावली के अवसर पर जिले में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। रूट डायवर्जन 14 नवंबर की मध्यरात्रि 12:00 बजे से 15 नवंबर की मध्यरात्रि 12:00 बजे तक लागू रहेगा। इसमें नो एंट्री और डायवर्जन पॉइंट्स शामिल किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे 14 से 15 नवंबर के दौरान पड़ाव चौराहा के आगे गंगा नदी पर स्थित राजघाट पुल के मार्ग का प्रयोग करने से बचें।

 

इन मार्गों पर रूट डायवर्जन

  1. NH-19 पर वाहन मार्ग – बिहार और चंदौली की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-19) के माध्यम से वाराणसी जाने वाले वाहन पचफेड़वा से सर्विस लेन पर नहीं उतरेंगे। उन्हें सीधे हाईवे का उपयोग कर वाराणसी तक जाना होगा। पचफेड़वा से मुगलसराय की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा।
  2. गंजी प्रसाद तिराहा (चकिया तिराहा) – मुगलसराय स्टेशन की ओर जाने वाले वाहनों को ही इस मार्ग पर जाने की अनुमति दी जाएगी। अन्य वाहनों को गोधना की ओर मोड़ दिया जाएगा।
  3. गोधना से वाराणसी मार्ग – जो वाहन गोधना से वाराणसी की ओर जाना चाहते हैं, वे सीधे हाईवे के माध्यम से वाराणसी जाएंगे। उन्हें चकिया तिराहा की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  4. मुगलसराय से पड़ाव मार्ग – मुगलसराय से पड़ाव की ओर जाने वाले वाहन सनबीम स्कूल मार्ग से होकर FCI तिराहा से साहूपूरी तिराहा होते हुए रामनगर की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।
  5. रामनगर से पड़ाव मार्ग – रामनगर से पड़ाव की ओर आने वाले वाहनों को PAC तिराहा पर मोड़कर रामनगर की ओर ही भेजा जाएगा। PAC तिराहा से पड़ाव की ओर जाने वाले सभी वाहनों पर रोक लगाई गई है।
  6. कोयला मंडी मार्ग पर ट्रक संचालन प्रतिबंध – 14 नवंबर की रात 12:00 बजे से 15 नवंबर की रात 12:00 बजे तक कोयला मंडी से कोई भी ट्रक पड़ाव की ओर नहीं जाएगी, और न ही पड़ाव से कोई ट्रक कोयला मंडी की ओर जाएगी।

 

Back to top button