fbpx
वाराणसी

Varanasi News : रुपये के लेनदेन में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

वाराणसी। चोलापुर थानांतर्गत खनुआन गांव में रुपए के लेनदेन में एक युवक को कुछ मनबढ़ों ने गोली मार दी। गोली युवक के बाएं हाथ को चीरती हुई सीने में जा घुसी। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। आनन फानन में घायल युवक को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, खनुआन गांव निवासी सोनू प्रसाद (27) ने मंडलीय अस्पताल में बताया की उसे लश्करपुर निवासी वीरेंद्र यादव ने राम जी सिंह के मोबाइल से फोन किया, और बकाया पैसा ले जाने को बोला। घायल युवक का आरोप है की जैसे ही वह पैसे लेने गया वीरेंद्र ने असलहा निकाला और उस पर फायरिंग कर दी।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलवस्था में सोनू को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने घायल के स्थिति गंभीर देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने घायल युवक के बयान के आधार पर छानबीन शुरु कर दी है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!