fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

ऊर्जा राज्य मंत्री को नहीं पता चकिया क्षेत्र में बिजली का हाल, कही कार्रवाई की बात

संवाददाताः मुरली श्याम

चंदौली। जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल रविवार को चकिया में थे। कोविड की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से मुफ्त मेडिसिन किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र चकिया में बिजली की दुर्दशा पर सवाल किया गया तो तिलमिला उठे। जिले के प्रभारी मंत्री को यह भी ठीक से नहीं पता कि चकिया को कितनी बिजली मिल रही है। पूछने पर साफ कहा कि उन्हें नहीं पता कि यहां कितनी बिजली मिल रही है लेकिन इतना पता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खूब बिजली मिल रही है। यदि चकिया में समस्या है तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकार वार्ता में पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि चकिया रक्षा मंत्री का गृह क्षेत्र है और यहां पर विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। जहां राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली मुहैया कराने का दावा कर रही है वहीं चकिया क्षेत्र में 4 घंटे से ज्यादा विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही। इसपर प्रभारी मंत्री ने कहा की यह सब झूठी बातें हैं और इस बात की जानकारी हमें नहीं है और जनपद में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। कहा कि आपके द्वारा यह जानकारी मुझे प्राप्त हुई है। अगर ऐसी बात है तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

निःशुल्क मेडिसिन किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से निःशुल्क मेडिसिन किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि आगामी कोविड-19 की संभावित लहर को देखते हुए निगरानी समितियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कोविड से निपटने के लिए शासन द्वारा दिए दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। कोविड टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण है। ग्राम प्रधान शत-प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उपलब्ध कराई जा रही दवाइयों को दी गई सलाह के अनुसार बच्चों को खिलाएं। विधायक चकिया शारदा सिंह ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि अपने ग्राम में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें टीकाकरण कराकर कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने का कार्य करें। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने ग्राम प्रधानों से कहा कि निगरानी समिति के अध्यक्ष होने के नाते वृहद कोविड टीकाकरण में अपना सक्रिय सहयोग दें । 0-1 वर्ष, 2 से 5 वर्ष, 6 से 12 वर्ष व 13 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए आज यहां मेडिसीन किट दिया जा रहा है जिसे लक्षण वाले बच्चों को खिलाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर वीपी द्विवेदी, एडिशनल सीएमओ डॉ डीके सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे, खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!