fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

बैंकिंग योजनाओं के 314 लाभार्थियों को 7.70 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र वितरित, डीएम बोले, ईमानदारी से काम करें बैंक

चंदौली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छह से 12 जून तक आईकोनिक सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में यूनियन बैंक आफ इंडिया की ओर से बुधवार को मुख्यालय स्थित कृषि कल्याण केंद्र सभागार में क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न बैंकिंग योजनाओं के 314 लाभार्थियों को 7.70 करोड़ रुपये ऋण का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। डीएम संजीव सिंह व अन्य अधिकारियों ने प्रधानमत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, ओडीओपी आदि योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया। पहल से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर से स्वरोजगार को लेकर तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पात्रों को इन योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। इसके लिए बैंकों से ऋण दिलाया जा रहा है। लाभार्थी बैंकों से मिलने वाली धनराशि का सदुपयोग करें। इसके जरिए स्वरोजगार कर खुद को आत्मनिर्भर बनाएं। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को ईमानदारी के साथ काम करने की नसीहत दी। बोले, पात्रों के आवेदन को बेवजह लंबित न किया जाए। अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने की दिशा में काम करें। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने भी विकास कार्यों व योजनाओं की चर्चा की। एलडीएम शंकरचंद सामंत ने भरोसा दिलाया कि बैंक शासन की मंशा के अनुरूप काम कर रहे हैं। पात्रता की जांच कर अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ऋण दिलाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन, यूनियन बैंक आफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख सुनिल कुमार, उप क्षेत्र प्रमुख उमेश कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक व ग्रामीण विकास अधिकारी हिमांशु हरिदास रत्नपारखी, कल्लू सिंह, मुख्य प्रबंधक मनोज, सुनील कुमार, मालधनी शर्मा आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!