fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

विधायक के जन्मदिन समारोह में उमड़ा हुजूम, केक के साथ गटक गए कायदा-कानून

चंदौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ देशवासियों से अपील करते नहीं थक रहे कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। लेकिन भाजपा के कुछ मंत्री और विधायकों पर अपील का कोई असर नहीं हो रहा। कोविड नियमों को तार-तार कर सरकार की खूब किरकिरी करा रहे हैं। बुधवार की शाम चकिया के डोडापुर गांव में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। क्षेत्र से भाजपा विधायक शारदा प्रसाद का जन्मदिन मनाया गया तो केक खाने और भोजन करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। न शारीरिक दूरी का पालन किया गया ना ही किसी के चेहरे पर मास्क नजर आया। हालांकि विधायक कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे लेकिन उनके प्रतिनिधि समारोह की अगुवाई करते नजर आए। आयोजन का वीडियो वायरल होने के बाद यह चर्चा होती रही कि नियम-कानून और पुलिस की सख्ती क्या आम लोगों के लिए ही है।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदल दिया वाराणसी की तीन सड़कों का नाम

कुछ दिन पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें विधायक के प्रतिनिधि जमीन के मामले में एक गरीब पर डंडा बरसाते नजर आए। अब बुधवार को यही प्रतिनिधि एक जन्मदिन समारोह की अगुवाई करते दिखे जो चकिया विधायक शारदा प्रसाद का बताया जा रहा है। कार्यक्रम में खूब भीड़ जुटी। लोग केक के साथ कायदा और कानून भी गटक गए।

यह भी पढ़ेंः एसपी साहब! यह ओवरलोडिंग नहीं तो और क्या है?

वैसे ये विधायक प्रतिनिधि विधायक के साथ ही सरकार की भी खूब किरकिरी करा रहे हैं। मजेदार यह कि चकिया कोतवाली प्रभारी को आयोजन के बाबत कोई जानकारी ही नहीं है। उन्होंने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है। जबकि विधायक शारदा प्रसाद का कहना है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं कार्यक्रम में शामिल ही नहीं हुआ था।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!