fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

साइकिल छोड़ कसी कमल की सवारी, चकिया ब्लाक में पड़ रहे सब पर भारी

रिपोर्टः मुरली श्याम

चंदौली। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनावों की सुगबुगाहट तेज हो गई है। 15 से 20 जून तक चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन संभावित उम्मीदवार अभी से शह और मात के खेल में जूझ रहे हैं। ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार बीडीसी सदस्यों को अपने पाले में करने की हर संभवन कोशिश में लगे हैं। चकिया ब्लाक की बात करें तो यहां ग्राम सभा मुजफ्फरपुर से निर्विरोध निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य शंभू यादव सबपर भारी नजर आ रहे हैं। अभी इनके मुकाबले में कोई चेहरा नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है कि शंभू यादव ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर निर्विरोध निर्वाचन का दावा कर रहे हैं।

साइकिल छोड़ कसी कमल की सवारी
चकिया ब्लाक प्रमुख का पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। यहां कुल 88 बीडीसी हैं। प्रमुख पद के दावेदारों में फिलहाल शंभू यादव ही नजर आ रहे हैं। शंभू यादव की पत्नी सपा के समर्थन से चकिया की ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं। लेकिन बदले राजनीतिक समीकरणों में शंभू यादव अब भाजपा का दामन थाम चुके हैं। लिहाजा शंभू यादव भाजपा के संभावित प्रत्याशी के तौर पर जोर आजमाइश करते नजर आ रहे हैं। उनका दावा है कि अभी तक कोई भी हमारे सामने मैदान में खड़ा नहीं है। चकिया विकासखंड के सभी 88 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन मिल रहा है। कहते हैं कि इसके पहले हमारी पत्नी मंजिला यादव चकिया ब्लाक की प्रमुख रह चुकी हैं। बेदाग छवि के साथ मैंने अपना कार्यकाल संभाला है। इस दफा बार चकिया ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी के तौर पर निर्विरोध निर्वाचित होने का दावा किया है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!