fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

उतर गया वर्दी का रौब, दुष्कर्म के आरोपित इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा

वाराणसी। महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने के आरोपित इंस्पेक्टर अमित कुमार को वर्दी का रौब गांठना महंगा पड़ा। गैंगरेप और हत्या कर लाश गायब करने की धमकी देने की शिकायत के बाद एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर पीड़ित महिला की तहरीर पर कैंट थाने में इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
ये है पूरा मामला
मथुरा की रहने वाली युवती ने तब वाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अमित कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए आठ जनवरी 2020 को मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के बाद विवेचना अधिकारी डिप्टी एसपी ने आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित कर दिया था। इस मामले में विभागीय जांच एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी खुद कर रहे हैं। पीड़ित महिला का आरोप है कि 30 सितंबर को जब वह और उसकी माता एसपी सिटी के यहां से बयान दर्ज कराकर लौटीं तो रात में अमित कुमार ने फोन कर गैंग रेप और वाराणसी से जिंदा वापस नहीं लौटने की धमकी दी। महिला ने एसएसपी अमित पाठक से मामले की शिकायत की। जांच में मामला सही पाए जाने पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया। घटना महकमे में चर्चा का विषय बनी हुई है।

शादी का झांसा देकर युवती को फंसाया
युवती का आरोप है कि इंस्पेक्टर अमित कुमार पहले से शादीशुदा है। उसने यह बात छिपाई और युवती को शादी का झांसा देता रहा। एक दिन युवती उससे मिलने वाराणसी आई तो कैंट स्टेशन के पास एक होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ दुराचार किया और वीडियो भी बना ली। युवती को जब पता चला कि अमित कुमार शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है तो उसने शादी से इंकार कर दिया। लेकिन आरोपित इंस्पेक्टर वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर युवती पर शादी का दबाव बनाता रहा। कई दफा मारपीट भी की। तब पीड़िता ने तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चैधरी से मिलकर इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!