fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिले चंदौली के पत्रकार, बोले सदन में उठेगा उत्पीड़न का मामला

लखनऊ/चंदौली। चकिया भाजपा विधायक के खिलाफ पत्रकारों का आंदोलन नित नए रूप ले रहा है। जिले में पुरजोर विरोध दर्ज कराने के बाद जिले के पत्रकारों ने गुरुवार को लखनऊ पहुंचकर पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर समर्थन मांगा। पूर्व सीएम ने घटना निंदा करते हुए वहां मौजूद पत्रकारों को कहा कि पत्रकार भाइयों इस सरकार में आप भी बचकर रहना। चंदौैली के पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वे इस मसले पर अपना पूरा समर्थन देंगे और मामले को सदन में भी उठाएंगे।
चकिया विधायक ने खबर चलाए जाने से नाराज होकर अपनी हनक का इस्तेमाल करते हुए दो पत्रकारों कार्तिकेय पांडेय और रोहित तिवारी के खिलाफ एससी/एसटी जैसी गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। आक्रोशित पत्रकारों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस मामले में विधायक सहित बीजेपी सरकार की भी खूब किरकिरी हो रही है। बहरहाल चंदौली में आंदोलन का बिगुल फूंकने के बाद पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को लखनऊ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिला। सपा मुखिया ने पत्रकारों का गर्मजोशी से स्वागत किया और मंच पर बुलाकर पत्रक लेने के साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। यह भी कहा कि घटना निंदनीय है। यह मामला लोकसभा के साथ ही विधानसभा में भी उठाया जाएगा। पूर्व सीएम से मिलने वालों में मुरली श्याम, अनवीश तिवारी, रविशंकर मिश्रा, सुजीत कुमार, हिमांशु पाठक शामिल रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!