fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पोषण माह में ऐसे सुधरेगी बच्चों की सेहत, चार सप्ताह, चार थीम

चंदौली। कोरोना काल में बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने को लेकर बाल विकास विभाग भी अलर्ट हो गया है। सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान चार थीम पर काम करते हुए कुपोषण की बीमारी को मात दी जाएगी। साथ ही लोगों को पोषण वाटिका के जरिए इम्युनिटी बढ़ाने के टिप्स दिए जाएंगे।

चार सप्ताह, चार थीम
पहले सप्ताह पोषण वाटिका व पौधारोपण पर जोर रहेगा। आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका उगाई जाएगी। साथ ही लोगों को भी अपने घरों में पोषण से भरपूर हरी सब्जियां उगाने के लिए जागरूक करेंगे। पौधारोपण के तहत सहजन के अधिक से अधिक पौधे लगाने पर जोर रहेगा। ताकि पोषण के साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहे। दूसरे सप्ताह योग व इलाज के आयुष पद्धति का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। तीसरे सप्ताह खाद्य पदार्थ को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे। उन्हें बताया जाएगा कि कौन सी सब्जियां, फल आदि खाने से शरीर की इन्युनिटी बढ़ेगी और कुपोषण से भी बचे रहेंगे। विभाग की ओर से अन्नपूरक पोषाहार का वितरण भी किया जाएगा। चौथे सप्ताह लाल व पीला श्रेणी वाले कुपोषित बच्चोंको चिह्नित करने के लिए अभियान चलेगा।

नौ विभागों को सौंपी अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी
विशेष अभियान में स्वास्थ्य मिशन, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यान व आयुष विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी विभागों की जवाबदेही भी तय की जाएगी। समीक्षा में यदि किसी की लापरवाही सामने आई तो विभागाध्यक्ष को जवाब देना पड़ सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!