fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में बिजली विभाग का जांच अभियान, 21 के खिलाफ मुकदमा

चंदौली। बिजली विभाग की टीम ने बुधवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान तकरीबन 200 कनेक्शनों की जांच की गई। बिजली चोरी में 21 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया जबकि 123 बकाएदारों का कनेक्शन काट दिया गया। टीम ने 7.86 लाख रुपये बकाया बिल की वसूली की। अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया।
विभागीय टीम ने मुख्यालय के कैली मोड़, शंकर मोड़ और गोपई गांव में कनेक्शनों की जांच की। 18 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया जबकि 78 बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेद कर दिए गए। वहीं धानापुर क्षेत्र के सीतापोखरी, अमादपुर, कोहड़ा, धरांव, निदिलपुर, धानापुर आदि गांवों में भी विभागीय टीम ने घर-घर पहुंचकर जांच की और तीन के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के साथ 45 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। अभियान में 11 उपभोक्ताओं के घरेलू कनेक्शन व्यवसायिक किए गए।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!