fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

सोने व चांदी से भरा था लोहे का बक्सा, खुलते ही चाौंधिया गई आंखें

चंदौली। राजकीय रेल पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए डीडीयू जंक्शन पर तकरीबन दो किलोग्राम सोने के आभूषण और 177 ग्राम चांदी पकड़ी। बुधवार को प्लेटफार्म संख्या सात के पश्चिमी फुट ओवर ब्रिज के पास दो तस्करों को पकड़ा गया। उनके पास बैग में लोहे का छोटा का बक्सा मिला, जिसे खोलते ही जीआरपी कर्मियों की आंख चमक उठी। बक्सा सोने और चांदी के आभूषणों से भरा था। बरामद माल की कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
जीआरपी थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि अनलाक में ढील के चलते जंक्शन पर चहल-पहल बढ़ी है। ऐसे में जीआरपी भी पूरी तरह सतर्क है। आरपीएफ के साथ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। प्लेटफार्म संख्या सात के पश्चिमी फुट ओवरब्रिज के पास संदिग्ध नजर आ रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। उनके पास काले रंग का झोला था, जिसमें लोहे का छोटा सा बाक्स बरामद हुआ। जिसमें एक किलो 965 ग्राम सोना और 177 ग्राम चांदी मिली। बरामद सामान का मूल्य तकरीबन एक करोड़ रुपये है। तस्कर पुलक पाल और तिलक पाल सागमंडल पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पूछताछ में बताया कि ट्रेन के जरिए सोने की तस्करी करते हैं। तस्करों को पकड़ने वाली टीम में जीआरपी थाना प्रभारी आरके सिंह के साथ डीपी यादव वरिष्ठ उप निरीक्षक जीआरपी, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार, रविंद्र यादव, रजनीश सिंह, शिवगोविंद, अमरजीत यादव आदि शामिल रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!