fbpx
मिर्ज़ापुरराजनीतिराज्य/जिला

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल, उच्चीकृत होगा नरायनपुर पम्प कैनाल, 63 करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी

मिर्जापुर। सांसद व केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल से पूर्वांचल् के कई जिले लाभांवित होने जा रहे हैं। नरायनपुर पम्प कैनाल के उच्चीकरण के लिए शासन से 63 करोड़ रुपये स्वीकृत प्राप्त हो गई है। यही नहीं 15 करोड़ रुपये अवमुक्त भी हो गए हैं। कार्य का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र नाथ सिंह के साथ 25 दिसम्बर को केंद्रीय मंत्री और मीरजापुर की सांसद करेंगी।
नरायनपुर पम्प कैनाल से निकलने वाली नहर से नरायनपुर, जमालपुर ब्लॉक समेत चंदौली जिले के कई गांवों में सिंचाई होती है। इसका उच्चीकरण कराए जाने की मांग किसान वर्षों से कर रहे थे। सांसद अनुप्रिया पटेल तक किसानों की मांग पहुंची तो वे इसके लिए प्रयास में जुट गईं। आखिरकार किसानों की मांग पूरी हो गई। अनुप्रिया पटेल ने बताया कि वे अपने संसदीय क्षेत्र को विकास के मामले में अग्रणी देखना चाहती हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, परिवहन, सिंचाई, पेयजल आदि योजनाओं के जरिए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही हैं। नरायनपुर पंप कैनात की क्षमता बढ़ने से चंदौली और मिर्जापुर सहित कई जिले लाभांवित होंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!